सदाए दिल को फिजाओं में बिखर जाने दो ।
उदास रात की तकदीर संवर जाने दो ।
ग़मों के बोझ को कब तक उठाये रखोगे ,
अब तो पत्थर को कलेजे से उतर जाने दो ।
फूल की तरह इनसे खुशबुएँ भी उठेगीं ,
पहले ज़ख्मों को ज़रा और निखर जाने दो ।
कैसे तुम रोकोगे , उड़ते हुए परिंदे को ,
मन की मर्ज़ी है , वो जाता है जिधर , जाने दो ।
''मैं'' प्रतिमा ...
बहुत सुन्दर!
ReplyDeleteग़मों के बोझ को कब तक उठाये रखोगे ,
अब तो पत्थर को कलेजे से उतर जाने दो ।