PANKHURI

PANKHURI
कुछ आखर-कुछ पन्ने
Showing posts with label ग़ज़ल. Show all posts
Showing posts with label ग़ज़ल. Show all posts

Monday, August 31, 2009

(1)

सदाए दिल को फिजाओं में बिखर जाने दो ।
उदास रात की तकदीर संवर जाने दो ।
ग़मों के बोझ को कब तक उठाये रखोगे ,
अब तो पत्थर को कलेजे से उतर जाने दो ।
फूल की तरह इनसे खुशबुएँ भी उठेगीं ,
पहले ज़ख्मों को ज़रा और निखर जाने दो ।
कैसे तुम रोकोगे , उड़ते हुए परिंदे को ,
मन की मर्ज़ी है , वो जाता है जिधर , जाने दो ।
''मैं'' प्रतिमा ...